सिविल अस्पताल पाटन ,जिला जबलपुर, (म.प्र.)
CIVIL HOSPITAL PATAN

सिविल अस्पताल पाटन जिला - जबलपुर (म.प्र.) आपका स्वागत करता है।


Dr. Adarsh Vishnoi
Block Medical Officer
CHC, Patan
07621-297101
cbmopatan@gmail.com

CHC PATAN FB Page : -

खंड चिकित्सा अधिकारी की कलम से...
विकासखण्‍ड पाटन के मेरे प्रिय साथियों, यह अस्‍पताल मेरा या हमारे स्‍टॉफ का नहीं है, आपका ही तो है इसे अपना ही समझिए । भूलिए मत आपका जन्म,जीवन व मृत्यु का स्थल यही है। इसे व इसके हर सामान को अपना समझें, उसकी संरक्षण व सुरक्षा आपका दायित्‍व है । इसे गंदा करते समय यह जरूर सोचें कल आपको यही आना है । आप नाक पर रुमाल रखकर आना चाहते है तो गंदा करें। अगर खुली सॉस लेकर आना चाहते हैं तो स्वयं के साथ औरों को भी सिखाए यह मंदिर से कम नहीं जहॉ जीवन व मृत्यु दोनों के द्वार यहीं से खुलते है। यह आपका, हमारा व हम सभी का अस्‍पताल है। क्यों चुराते हो छोटे-छोटे सामान \ यही सामान आपातकालीन स्थिति में आपके काम आएगा । जो लोग इधर-उधर देख कर छिपकर थूकते है या गंदगी फैलाते हैं या चोरी करते हैं इस पावन स्थान पर यह अक्षम्य पाप है । अस्‍पताल को स्वच्छ रखने में हमारे प्रशासन के कर्मचारियों की मदद करें। उनके सख्त व्यवहार का दोष आपको ही जाता है अगर आप गंदगी ही न फैलाते तो सुबह इतनी सफाई इतना शोरगुल की जरूरत ही नहीं पड़ती । दूसरी बात यह साफ-सफाई व्यवस्था आप सबके उत्तम स्वास्थ्य के लिए ही तो की जा रही हैं। इससे सफाई कर्मचारियों को क्या मिलेगा \ आप स्वस्थ होकर या जब प्रसव कराकर घर जाते है और साल दो साल बाद कहीं मिलते है और यह कहते है कि आपने हमारी डिलीवरी कराई थी। तब सुकून मिलता है यही तो इनाम है हमारा, आपकी स्मृति में हमने एक अमूल्‍य जगह बनाई और यदि आप में से कोई असन्‍तुष्‍ट होकर भी जाता है तो हम उसे अपनी उस त्रुटि को अपनी स्मृति में रखकर उसे सही करने का अधिकतम प्रयास करते हैं एवं अपने कर्तव्यों के साथ आपकी सेवा में लग जाते हैं। यह सुंदर बगिया है जहॉ जीवंत पुष्प महकते है, उनका ख्याल करें। कल आपको भी यहीं आना हैं यह विचार करें और अपने अस्पताल को स्वच्‍छ रखने में हमारी मदद करें। हम आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है। यदि आप हमारे कार्य से असंतुष्‍ट है तो हमे बताइए। और यदि हमारे कार्य से संतुष्‍ट है सबको बताइए।। आओ हम सब मिलकर यह संकल्‍प लें कि अस्‍पताल परिसर को स्‍वच्‍छ बनाए और अस्‍पताल के विकास में अपना बहुमूल्‍य योगदान दें ।
जय हिंद जय भारत
खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी पाटन

Schemes

 1 : NRC

 2 : MMSSPSY Delivery

 3 : MMSSPSY ANC 4Checkup

About : CIVIL HOSPITAL, Patan (Madhya Pradesh)

सिविल अस्पताल पाटन जिला जबलपुर से 30 किलोमीटर दमोह रोड पर स्थित है इस संस्था को सीमांक संस्था का दर्जा दिया गया है यहां पर नॉर्मल डिलीवरी के साथ-साथ सिजेरियन ऑपरेशन भी संपादित किए जाते हैं इस संस्था के अंतर्गत 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 24 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 216 ग्राम को कवर करता है जिसकी कुल जनसंख्या लगभग एक लाख 68 हजार के आसपास है इस संस्था में कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित है जिसमें प्रतिमा 20 बच्चे भर्ती किए जाते हैं प्राथमिक उपचार के लिए कैजुअल्टी उपलब्ध है दूरदराज सिंह के ग्रामों से आए मरीजों को देखने के लिए प्रतिदिन ओपीडी 9:00 से शाम 4:00 बजे तक खुली रहती है जिसमें लगभग 500 मरीजों का प्राथमिक उपचार किया जाता है उपचार उपरांत उन्हें निशुल्क औषधि वितरण केंद्र से निशुल्क दवाइयां पैथोलॉजी जांच मुहैया कराई जाती है |